दोस्तो पैसे की कमी सबको किसी न किसी दिन आती जरूर है ऐसे में हम किसी से उधार मांगते हैं तो वो भी मना कर देता है क्योंकि उधार लेने व देने वाला समय अब चला सा गया है। हम आपको Instant Loan App के बारे में बताएंगे।
हम आपको ऐसा App बताने जा रहें है जिससे आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिल जायेगा। इस ऐप का नाम Mudrakwik Instant Loan है।
Mudrakwik App क्या है -
इस App को सन् 2019 में लॉन्च किया गया था यह app आपको बहुत कम ब्याज पर आपको Loan देता| है। Mudrakwik Instant Loan App पूरी तरह से विश्वसनीय है और इससे कई लोगो ने लोन लिया है।
Mudrakwik में Register कैसे करें -
- सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
- इसके बाद Sign UP पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- इसके बाद OTP से Verify कर लीजिए।
- अब आपको इस एप की Subscription Fee देनी होगी जो कि 80₹ है यह आपको हर 3 महीने में देनी होती है।
- अब आपको अपनी बैंक डीटेल, नाम व अन्य चीजें भरकर सबमिट कर देनी है।
- आपका Registration Successfully हो जाएगा अब आप लोन लेने के लिए तैयार है।
MudraKwik में Loan कैसे ले -
- सबसे पहले Apply Loan पर टेप करना है।
- इसके बाद Loan Amount भर देना है।
- फिर Agree करके Apply पर क्लिक कर देना है आपके पैसे कुछ ही मिनट में आपके अकाउंट में आ जायेंगें।
Mudrakwik App से कितने का लोन मिल सकता है -
इस एप की मदद से आप 1000₹ से लेकर 50,000₹ तक का लोन ले सकते हैं।
Mudrakwik Loan Customer Care Number या Mudrakwik Loan App Contact Number -
email- hello@mudrakwik.com
customer care phone- +918956039999
address- 509.stellar spaces,kharadi,pune-411014
तो हमें उम्मीद है इस जानकारी से आप Instant Loan आसनी से ले पायेंगे। ❤👍
Comments
Post a Comment