PGDCA Full Form In Hindi -
PGDCA क्या होता है PGDCA का मतलब व इसका हिन्दी फुल फॉर्म क्या होता है ऐसे सवाल के जबाब हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं बहुत से लोगों को PGDCA Full Form In Hindi पता नही होता है जिससे वो इसका हिन्दी मतलब नही जानते हैं।
PGDCA Full Form -
PGDCA का Full form " post graduate diploma in computer application " होता है। चलिये अब इसका हिन्दी फुल फॉर्म जान लेते हैं।
PGDCA Full Form In Hindi -
जैसा की आपको पता है PGDCA का मतलब ' post graduate diploma in computer application ' होता है इसका हिन्दी मतलब " कम्प्यूटर एप्लिकेशन में पोस्ट ग्रेजूएट डिप्लोमा " होता है।
PGDCA Meaning in Hindi -
पीजीडीसीए का हिन्दी मीनिंग कम्प्यूटर में डिप्लोमा करना होता है इसमें कंप्यूटर के बारे में सब पढाया जाता है।
PGDCA क्या है -
बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि PGDCA क्या होता है व इसमें क्या रहता है। यह कम्प्यूटर की डिग्री होती है इसे कम्प्यूटर के बिषय में रुचि रखने वाले छात्र करते हैं । यह कोर्स 1 बर्ष का होता है।
PGDCA करने के लिए योग्यता -
PGDCA करने के लिए आपको कम से कम ग्रैजुएट पास होना चाहिये अगर आपकी Graduation ,पूरी नही है तो आप DCA कर सकते हैं।
कुछ बिशेष यूनिवर्सिटी या कॉलेज में आपको 50% नंबर चाहिए होते हैं अगर आपके इससे कम नंबर है तो आपको ऐसे कॉलेज में एडमिशन नही मिल सकता।
PGDCA की फीस -
वैसे सब कॉलेज की फीस अलग अलग होती है लेकिन आमतौर पर PGDCA की कुल फीस 10-15 हजार रुपये होती है।
PGDCA Syllabus And Admission Link - MCU Official
हमे उम्मीद है आपको pgdca full form in Hindi से जुडी़ हर एक जानकारी मिल गयी होगी अगर PGDCA फुल फार्म पसंद आयी तो शेयर जरूर करें। 💟🙏
Comments
Post a Comment