आज की इस लेख में आपको ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करना सिखाया जायेगा वो भी कैशबैक के साथ।
वैसे तो कॉल करके सिलेंडर बुक हो जाता है लेकिन कई बार जो नंबर एजेंसी में लगा होता है वह हमारे पास नहीं रहता जिससे हमें सिलेंडर लेने में परेशानी होती है इसीलिये हम कुछ तरीके बता रहे हैं।
- सबसे पहले आपको amazon pay app install कर लेना है
- इसके बाद उसे ओपन करके उसमें pay bills के विकल्प पर जाना है इसके बाद book gas cylinder का ऑप्शन मिल जायेगा यहा पर आपको अपनी गैस कम्पनी का नाम चुनना है।
- इसके बाद आपको अपनी LPG ID या Mobile Number डाल देना है।
- इसके तुरंत बाद आपके सामने आपका नाम व कितने रुपये देने हैं वो आ जायेगा।
- अब बस आपको पेमेट कर देना है पेमेंट करने के तुरंत बाद आपका सिलेंडर बुक हो जायेगा।
- सबसे अच्छी बात इसमें आपको कुछ रुपये कैशबैक में मिल जाते हैं मान लो आपने 900 रुपये कटवाये तो आपको 10-50₹ तक वापस मिल सकते हैं।
इसके अलावा आप कंपनी की बेबसईट पर जाकर भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं वहां आपको कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन मिल जायेगा लेकिन वहां आपको कैशबैक नही मिलेगा।
पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे शेयर जरूर करें।
Comments
Post a Comment