आपने Movies देखते समय एक चीज पर गौर जरूर किया होगा कि फिल्म शुरू होने से पहले हमें एक Certificate दिखाया जाता है जो सफेद कलर का होता है व काले अक्षरों ये उस पर लिखा रहता है। जो U , UA , S सर्टीफिकेट होते हैं। आज हम films certificate meaning hindi जानने वाले हैं।
![]() |
film-certificate-meaning-hindi |
भारत में जितनी भी मूवी रिलीज होती है उन्हें एक सर्टीफिकेट की जरूरत होती है इसके बिना वो मूवी को रिलीज नहीं कर सकते , यह Certificate उन्हें Central Board Of Films Certification द्वारा दिया जाता है लेकिन यह इकनी आसानी से नहीं मिलता यह सर्टीफिकेट देने से पहले Boards के सदस्य उस फिल्म को पूरा देखते हैं कि उसमें कैसे सीन है व यह किस उम्र के लिये ठीक है आदि।
Film certification board ने 4 तरीके का movie certificate बनाया है.
- U: Unrestricted public exhibition (Suitable for all age groups).
- U/A: Parental guidance for children under age 12.
- A: Restricted to adults(Suitable for 18 years and above.).
- S: Restricted to a specialized groups of people, such as engineers, doctors or scientists.
चलिये अब हम सभी सर्टीफिकेट की जानकारी लेते हैं।
U / अ Certificate -
ज्यादातर मूवी इसी सर्टीफिकेट से रिलीज होती है इसका मतलब होता है कि कोई भी व्यक्ति जो 7 बर्ष से अधिक का है इसे देख व समझ सकता है साथ ही इसमें कुछ गलत सीन नहीं होते UA Certificate movies के example - Andaaz , Race2 , Gulaab Gang आदि हैं।
UA/अव -
ये ऐसी मूवी होती हैं जो बच्चों को समझ नहीं आती इसके लिये किसी वयस्क को साथ बैठकर बच्चों को कुछ सीन समझाने पढ़ते हैं ताकि वो उन्हें गलत न समझ लें।
A / व -
इस तरह की मूवी हमारे यहां कम बनती है क्योकि इसमें हत्यायें , सेक्स जैसे सीन होते हैं और ये मूवी सिर्फ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिये होती हैं।
S Certificate Movie Meaning -
ये ऐसी मूवीज होती हैं जो रिलीज नहीं की जाती यानि की आप इसे Youtube , tv , theatre पर कभी नहीं देख सकते ये मूवीज भारत में बैन होती है लेकिन आप Amazon , netflix पर इन्हे देख सकते हैं। लेकिन आप ऐसी मूवी पब्लिक वाली जगह पर नहीं चला सकते जैसे कैफे या किसी दुकान में।
, इस मूवी का एक उदाहरण Mohalla Assi - मोहल्ला अस्सी है इस मूवी को s certificate दिया गया क्योकि यह बनारस शहर का नाम खराब करती है। साथ ही bandit queen भी सबसे अच्छा example है।
तो मित्रों आज हमने films certificate meaning in hindi जान लिया है साथ ही u/a , a/व movies meaning भी जाना है।
Comments
Post a Comment