इस साल 9 अप्रैल से IPL की शुरुवात हो रही है ऐसे में बहुत से लोग हैं जो मोबाइल पर IPL देखते हैं और वो परेशान हैं कि मोबाइल पर फ्री में आईपीएल कैसे देखा जाये। इसीलिये हम जियो यूजर के लिये जानकारी लेकर आये हैं जिसमें हम बताने वाले हैं कि Jio User Free IPL Live कैसे देख सकते हैं।
![]() |
Jio free ipl hotstar |
IPL Live 2021 कैसे देखें -
अगर आपको इस साल IPL देखना है तो आपको Disney + Hotstar का Subscription लेना होगा या फिर टीवी में तैनल का रिचार्ज करवाना होगा लेकिन ये दोनों ही काफी महंगे हैं इसे हर कोई नहीं करवा सकता।
इसी को देखते हुए जियो ने अपने ग्राहकों के लिये कुछ नये रिचार्ज निकाले हैं जिससे वो लोग फ्री आईपीएल लाईव देख सकेंगे। जियो ने हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप करके ये प्लान लॉन्च किये हैं।
LIVE IPL FREE Jio Users -
इस IPL सीजन के लिये जियो ने 5 ऐसे प्लान दिये हैं जिनमें रीचार्ज के साथ साथ आपको Hotstar की मेम्बरशिप फ्री मिल रही है जिससे आपको अलगसे पैसे खर्च नहीं करने पडेंगे साथ ही इतना डाटा दिया जा रहा है कि आप आराम से पूरे मैच देख सकते हैं।
- सबसे सस्ता प्लान 401₹. का है दिसमें यूजर को 3 जीबी डाटा रोज व Hotstar Account दिया जा रहा है जिसकी वैधता २़8 दिन की है।
- 598 वाले प्लान में 2 जीबी डाटा रोज 56 दिन तक दिया जा रहा है।
- 777₹ वाले पैक में 1.5 जीबी डाटा रोज व हॉटस्टार प्रीमियम 84 दिन तक मिल रहा है।
- 2599 वाले प्लान में 2GB/Day व Hotstar VIP Account 365 दिन तक मिल रहा है।
आपको भी पता होगा IPL MATCH 2021 Sechudule हो गया है सब निश्चित हो चुका है कि कौन किस टीम के लिये खेलेगा साथ ही आईपीएल इस साल 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है।
तो अगर आप जियो यूजर है तो आपको टेंशन की बात नहीं है बस आपको इन किन्ही प्लान से रिचार्ज करवाना है बस रिचार्ज करवाते ही आपका hotstar free account हो जायेगा जिसके बाद आप ipl live व अन्य सुविधओं का आनंद ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment