अगर आप Jio Phone पर Video Download करना सीखना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़कर सीख सकते हैं। पीसी व एंड्राईड के लिये बहुत सारे तरीके हैं वीडियो डाउनलोड करने के लिये लेकिन Jio Phone Video Download करना सबको पता नहीं है जिससे वो लोग परेशान होते रहते हैं।
कई लोग सोचते हैं जियो फोन में वीडियो डाउनलोड नहीं हो सकता लेकिन ऐसा नहीं है अगर आपको तरीका पता है तो आप youtube video jio phone download कर सकते हैं
तो हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप jio phone में youtube video download कर सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले आप अपने फोन व ब्राउजर को अपडेट जरूर कर लें जिससे बाद में कोई परेशानी न आये।
Jio Phone में YouTube Video Download -
वीडियो डाउनलोड करने का सबसे अच्छा फायदा ये है कि आप इसे बाद में कही भी देख सकते हैं इसे डाउनलोड करना बहुत आसान है चलिये जानते हैं।
1- सबसे पहले यूट्यूब खोल लें व उस वीडियो को चलायें जो आपको डाउनलोड करनी हैं।
2 - अब उस YouTube Video का URL कॉपी करलें जो आप डाउनलोड करना चाह रहे हैं।
3 - इसके बाद फोन में ब्राउजर ओपन करके उस यूआरएल को पेस्ट कर दें व URL के आगे ss लगा दें।
उदाहरण के लिये आपकी URL - youtube.com/AFDC इस तरह है तो आप इसमें शुरू में ss लगा दें - ssyoutube.com/AFDC इस तरह से।
4 - अब इस URL को ओपन कर लें , ओपन करते ही आपके सामने वीडियो का डाउनलोड बटन आ जायेगा उस पर क्लिक करने के बाद आप Quality Select कर लें व आपकी वीडियो डाउनलोड होने लगेगी।
तो यह थी आज की पोस्ट जिसमें हमने जाना कि Jio Phone पर Video Download कैसे करे?
Comments
Post a Comment